
पटना: बिहार में कोरोना के एक और मरीज की आज पटना के एम्स अस्पताल में मौत हो गई है। वह 35 साल का था और वैशाली जिले का रहनेवाला था। वह कई दिनों से बीमार था और इस दौरान वह कई बार वैशाली से इलाज और जांच के लिए पटना आया था। बिहार में अबतक कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है। बतादें कि, दोनों मरीजों की मौत पटना एम्स ही हुई है।
आपको बताते चलें कि, शुक्रवार को वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड का 35 वर्षीय युवक को14 अप्रैल की रात को एम्स पटना में भर्ती कराया गया था और शुकवार को उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उसे टायफायड के साथ सांस लेने में परेशानी थी। हालत गंभीर होने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर पर रखकर उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था और 15 अप्रैल को उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई।