
खूंटी : सदर अस्पताल से गुरुवार को दो संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया। वहीं पूर्व में भेजे गए 11 सैंपल की जांच रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक नहीं आयी थी। इन सभी 11 जांच रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन को बेसब्री से है। विदित हो कि इससे पूर्व भेजे गए सैंपल में 35 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
वहीं आज भेजे गए दो सैंपल सहित कुल 13 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। इन सभी संदिग्ध 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार एक और मरीज आइसोलेशन में आया है, जिसका सैंपल शुक्रवार को जांच के लिए रांची रिम्स भेजा जाएगा।