
कोरोना वायरस अपडेट्सः
अमेरिकियों को गरीबी में जाने से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए: संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ
संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने कहा कि अमेरिका को कोविड-19 वैश्विक महामारी से प्रभावित करोड़ों मध्यमवर्गीय अमेरिकियों को गरीबी में जाने से बचाने के लिए तत्काल अतिरिक्त कदम उठाने चाहिए।
गरीबी और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत फिलिप एल्स्टन ने आगाह किया कि अगर कांग्रेस दूरगामी कदम नहीं उठाती है तो अमेरिका के कई हिस्सों को जल्द ही गरीबी का सामना करना पड़ेगा।
जापान में चिकित्सा व्यवस्था चरमराई
जापान में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण उसकी आपात चिकित्सा प्रणाली बुरी तरह चरमरा गई है।हाल में बुखार और सांस लेने में दिक्कत से जूझ रहे मरीज की 80 अस्पतालों ने जांच करने से इनकार कर दिया।‘जापानीज एसोसिएशन फॉर एक्यूट मेडिसिन’ और ‘जापान सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन’ ने कहा कि कई अस्पतालों के आपात कक्ष हृदयाघात और बाहरी चोट से जूझ रहे मरीजों का भी उपचार करने से इनकार कर रहे हैं।ओसाका विश्वविद्यालय के चिकित्सक ताकेशी शिमाजु ने कहा कि हम सामान्य आपात चिकित्सा मुहैया नहीं करा पा रहे हैं।जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार जापान में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हो गई है।
ट्रंप ने राज्यों को डेमोक्रेटिक गवर्नरों से मुक्त कराने का किया आह्वान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को रोकने के मकसद से घरों में रहने के आदेश के खिलाफ प्रदर्शनों को बढ़ावा देते हुए अपने समर्थकों से तीन राज्यों को डेमोक्रेटिक गवर्नरों से मुक्त (लिबरेट) कराने का अनुरोध किया।
रिपब्लिकन के नेतृत्व वाले कम से कम दो राज्यों ने पाबंदियों में ढील देने के लिए कदम उठाए हैं।
उन्होंने संघीय सरकार के कामकाज की आलोचना करने के लिए न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुमो पर बरसते हुए ट्वीट किया, ‘लिबरेट मिनेसोटा, लिबरेट मिशिगन, लिबरेट वर्जीनिया।’
अमेरिका ने ‘चमत्कारी’ माने जा रहे रासायनिक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाई
अमेरिका के न्याय विभाग ने कोरोना वायरस के उपचार के लिए फ्लोरिडा के एक गिरजाघर समूह द्वारा ‘चमत्कारिक’ घोषित एक रासायनिक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगा दी है।
न्याय विभाग ने ‘मिरेकल मिनरल सॉल्यूशन’ के प्रचार के लिए ‘जेनेसिस 2चर्च ऑफ हेल्थ एंड हीलिंग’ और उसके कई प्रमुख सदस्यों के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत दर्ज की।
गिरजाघर ने दावा किया रासायनिक पदार्थ ‘एमएमएस’ कोविड-19 सहित कोरोना वायरस को पूरी तरह से ठीक कर सकता है।
इसके अलावा अल्जाइमर, ऑटिज्म, मस्तिष्क कैंसर, एचआईवी/एड्स आदि बीमारियों में भी लाभप्रद है।
अफ्रीका में 1000 लोगों की मौत
अफ्रीका में कोरोना वायरस महामारी के कारण 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी की गणना के अनुसार, अफ्रीका में कोरोना वायरस से अल्जीरिया देश में सर्वाधिक 364 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मिस्र में 205, मोरक्को में 135 और दक्षिण अफ्रीका में 50 लोग इस संक्रमण से मारे गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, चीन में पिछले साल दिसंबर में यह संक्रमण फैलने के बाद से अफ्रीकी देशों में संक्रमण के कुल 19,334 मामले सामने आए हैं।
चीन की तरह अन्य देश भी मृतकों की संख्या में करेंगे संशोधन: डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के बाद कई देश चीन की तरह अपनी मृतक संख्या को संशोधित कर सकते हैं।
डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कहा कि वुहान में संक्रमण बहुत तेजी से फैला और प्राधिकारियों के लिए हर मौत एवं संक्रमण के मामले को दर्ज करना मुश्किल हो गया था।
वुहान में प्राधिकारियों ने शुरुआत में इस संक्रमण पर पर्दा डालने की कोशिश की थी।
इस संक्रमण को लेकर ऑनलाइन सचेत करने वाले चिकित्सकों को सजा दी गई थी और संक्रमण के मामले दर्ज करने को लेकर सरकार पर सवाल उठते रहे हैं क्योंकि उसने गणना के अपने मापदंडों को बार-बार बदला है।
उत्तरी सीरिया के कुर्दिश इलाके में कोरोना वायरस से पहली मौत
युद्धग्रस्त सीरिया के कुर्द बहुल उत्तरी हिस्से में किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है।
इस अर्द्धस्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र के प्रशासन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर उसके अधिकारियों को तत्काल सूचना न देने का आरोप लगाया।
कहा कि वायरस के प्रसार के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी और सीरियाई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 7,00,000 के पार
कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है।
बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है।
अमेरिका में कोविड-19 के शनिवार सुबह आठ बजे तक 7,10,021 मामले सामने आए और 37,158 लोगों की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे में मरने वाले लोगों की संख्या 3,856 तक बढ़ी है।
अमेरिका के बाद इटली में 22,745 लोगों की मौत हुई। हालांकि उसकी कुल आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवां हिस्सा है। स्पेन में 19,478 और फ्रांस में 18,681 लोगों की मौत हुई।
पाकिस्तान को 84 लाख डॉलर की अमेरिकी मदद
अमेरिका ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पाकिस्तान को 84 लाख डॉलर की सहायता राशि देने का एलान किया है।
अमेरिका में किसानों को 19 अरब डॉलर की मदद
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसानों के लिए 19 अरब डॉलर की सहायता राशि का एलान किया है।
फ्रांस में 24 घंटे में 761 मौतें
फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 761 मौतों के साथ देश में मृतकों की संख्या 18681 के पार हो गई है।