
भारत में कोरोना की मृत्यु दर 3.3 फीसदी
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इससे जुड़े नए डाटा और जानकारियां लोगों के सामने रखी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के कारण देश में मृत्यु की दर 3.3 फीसदी है और सबसे अधिक 75 फीसदी मौत बुजुर्गों की हुई है।
देश में कोरोना के 29 फीसदी मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए
देश के 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामलों में से 4291 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में मार्च में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना के 29 फीसदी मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। वहीं, दिल्ली में कोरोना के 63 फीसदी मामले तब्लीगी जमात से संबंधित हैं।
कोरोना मरीजों पर प्लाज्मा के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी मिली
केंद्रीय औषधि नियामक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें उसने कोविड-19 के मरीजों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी प्लाज्मा के नैदानिक परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) की इजाजत मांगी थी।
सुप्रीम कोर्ट में कोरोना से मुक्त प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर भेजने के लिए याचिका दायर
सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर जाने देने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकारें मजदूरों को उनके गृहनगर और गांवों तक सुरक्षित यात्रा के लिए अनुमति दें और उन्हें आवश्यक परिवहन प्रदान करें।
इंदौर में कोरोना के 50 नए मामले, धार में तीन दिन का कर्फ्यू
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा जारी है। सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर शहर है। इंदौर में शुक्रवार की रात 50 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1360 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।