
जहानाबाद: अब गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध होगी कार्रवाई। अंचलाधिकारी इंद्रदेव पंडित ने शुक्रवार को कई पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लोगों से शिकायत मिली थी कि लाभुकों से निर्धारित मूल्य से अधिक राशन का कीमत वसूला जा रहा है।
जिसके तहत सलेमपुर, रूस्तमचक के अलावा अन्य कई गांवों में संचालित पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही राशन का वितरण करें। यदि आगे से किसी भी दुकानदार के प्रति शिकायत मिलेगी तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में दुकानदार मानवीय मूल्यों के साथ अपने कार्य को करें।