
कोडरमा: शहर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से गुरुवार को चार लोग भाग निकले। सेंटर में गिनती के बाद इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद उनके मोबाइल लॉकेशन के आधार पर शुक्रवार को उनमें से दो को पकड़ा गया और पुन: क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। जबकि दो और लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
बतादें कि, पकड़े गए दोनों व्यक्ति नवादा (बिहार) की ओर जा रहे थे। शनिवार को कोडरमा एसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि चारों ही नवादा (बिहार) के रहने वाले हैं और पिछले 18 दिनों से क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे थे। चूंकि अभी ये आदेश नहीं है कि क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए दूसरे प्रदेश के लोगों को 14 दिनों के बाद छोड़ा जाए। इसलिए उन्हें नहीं छोड़ा गया था। इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।