
पटना: स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को मिल्क पाउडर दिए जाएंगे। बतादें कि, लॉकडाउन के दौरान छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने यह अहम फैसला किया है। हर पैकेट में 200 ग्राम मिल्क पाउडर होगा। मिल्क पैकेट का वितरण आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के जरिए कराया जाएगा।
अबतक 4.22 लाख घरों की स्क्रीनिंग, 700 क्वारेंटाइन
शुक्रवार को आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार, एडीजी (हेडक्वार्टर) जितेंद्र कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि, राज्य में विदेशों से आए लोगों के गांव में हर घर की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। अबतक 4.22 लाख घरों की स्क्रीनिंग हो गई है। 293 ऐसे लोग मिले हैं जिन्हें सर्दी खांसी या बुखार था। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। हॉटस्पॉट जिले सीवान, बेगूसराय, नालंदा और नवादा में हर घर की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। 700 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।