
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शनिवार की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ तथा पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला कर दिया। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। हमले में हेड कांस्टेबल और ड्राइवर घायल हुए हैं। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है। फिलहाल, किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
शनिवार को सोपोर के नूरबाग इलाके में अहद बब क्रॉसिंग के पास आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। आतंकियों ने वहां खड़ी सीआरपीएफ की बुलेटप्रूफ गाड़ी और जवानों को निशाना बनाया। बताते हैं कि बुलेटप्रूफ वाहन का पिछला हिस्सा खुला हुआ था, तभी आतंकियों ने वहां पहुंचकर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकले।
आनन-फानन में अन्य जवानों की मदद से घायलों को सोपोर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तीन जवानों को मृत लाया घोषित कर दिया। घायल हेड कांस्टेबल तथा वाहन के ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हुए हैं। आतंकियों की खोज के लिए पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हमले के बाद नाके बढ़ाए, जगह-जगह जांच
सोपोर में आतंकियों के हमले के बाद पूरे उत्तरी कश्मीर में नाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह नाके बढ़ाकर आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
यह हुए शहीद
हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा (रसूलपुर, वैशाली-बिहार), कांस्टेबल सीबी भाकरे (महाराष्ट्र) और कांस्टेबल परमार सत्यपाल सिंह (गुजरात)। हमले में घायल हुए दो जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घाटी में हमले बढ़े
घाटी में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों के हमले बढ़े हैं। केरन सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में तीन बार पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था। अनंतनाग जिले में भी सीआरपीएफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। कुलगाम में टेरिटोरियल आर्मी के एक पूर्व जवान की भी आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इसके अलावा अनंतनाग और कुलगाम में एक-एक नागरिक की भी आतंकियों ने मारकर हत्या कर दी थी।