
विरोध झेलने के बाद अमेरिकी गवर्नर प्रतिबंधों में ढील देने को मजबूर
- अमेरिका में लॉकडाउन के विरोध की आंच अब ज्यादातर राज्यों के गवर्नरों तक पहुंच रही है और वे इसमें छूट देने के लिए बाध्य हो रहे हैं।
- टेक्सास के स्टोर जल्द ही थोड़ी बहुत पाबंदियों के साथ सामान बेचना शुरू करेंगे और अस्पतालों में भी गैर जरूरी सर्जरी शुरू हो सकती हैं।
- फ्लोरिडा में, लोगों ने बीच और पार्कों में लौटना शुरू कर दिया है। वहीं प्रदर्शनकारी और छूट की मांग कर रहे हैं।
- विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि ज्यादा जल्दबाजी करना विनाशकारी साबित हो सकता है।
चीन ने वुहान को कम जोखिम वाला क्षेत्र घोषित किया
- कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहे वुहान को चीन ने कम जोखिम वाला इलाका घोषित किया है।
- हालांकि कुछ दिन पहले शहर में संक्रमितों और मृतकों की संख्या संबंधी आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की गई थी।
- स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं।
दक्षिण कोरिया में संक्रमण के आठ नए मामले
- दक्षिण कोरिया में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं।
- कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्रों ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,661 हो गए हैं और 234 लोगों की मौत हो गई है।
- केन्द्रों ने बताया कि 8,042 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें पृथकवास से छुट्टी मिल गई है। वहीं 12,243 संदिग्धों की जांच की जा रही है।
कोरोना वारयस से उबरे पैट्रिक मैकेनरो
- अमेरिका के पूर्व डेविस कप कप्तान पैट्रिक मैकेनरो ने कहा है कि वह उपचार के बाद कोरोना वायरस के लिए नेगेटिव पाए गए हैं।
- अमेरिकी डेविस कप टेनिस टीम के इस पूर्व कप्तान को मार्च में परीक्षण में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शराब एक अवरोध है: दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति
- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि शराब कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक बाधा है।
- लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों के कारण शराब की बिक्री या उसका परिवहन निषेध है।
- रामफोसा गाउतेंग लिकर फोरम के उसके सदस्यों को राष्ट्रीय आपदा के दौरान शराब की बिक्री की अनुमति देने के अनुरोध पर जवाब दे रहे थे।
- राष्ट्रीय आपदा के कारण देश में 21 दिन का बंद है तथा शुक्रवार को इसे दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया।
- राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शराब की बिक्री पर पाबंदी बरकरार रहेगी।
अमेरिका में रिपब्लिकन सांसदों ने चीन में पशु बाजारों पर तुरंत रोक की मांग की
- दो रिपब्लिकन सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया है कि वह अपने चीन के समकक्ष शी जिनपिंग से चीन में पशु बाजारों (वेट मार्केट) को तुरंत बंद करने के बारे में बात करें।
- ट्रंप को लिखे पत्र में कांग्रेस सदस्य एल्सी हेस्टिंग्स और वर्न बुचनान ने जीवित पशुओं के बाजारों पर चीन का कड़ा नियंत्रण नहीं होने पर गहरी चिंता जताई है।
चीन ने भारत भेजी तीन लाख अतिरिक्त त्वरित एंटीबॉडी जांच किट
- चीन ने कोविड-19 की तेजी से जांच करने के लिये उपयोग में लाई जाने वाली तीन लाख अतिरिक्त त्वरित एंटीबॉडी जांच किट भारत भेजी है। चीन के गुआंग्झू शहर से इनकी आपूर्ति की गई।
- चीन में नियुक्त भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने बताया कि चीनी शहर गुआंग्झू से विमान के जरिए लगभग तीन लाख त्वरित एंटीबॉडी जांच किट राजस्थान और तमिलनाडु भेजी गई हैं।
- उन्होंने बताया कि पहले भेजी गई 6.50 लाख एंटीबॉडी जांच किट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट के अतिरिक्त यह नई खेप भेजी गई है।
बहरीन के 125 नागरिकों को उनके देश भेजा गया
- लॉकडाउन की वजह से पुणे में फंसे हुए बहरीन के 125 नागरिकों को विशेष विमान से उनके देश भेजा गया।
अमेरिका में 24 घंटे में 1891 मौतें
- कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1891 लोगों की मौत हुई है।
यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर एक लाख के पार पहुंची
- कोरोना वायरस संक्रमण से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को शनिवार को पार कर गई । यह पूरे विश्व की कुल मृतक संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है।
- कोविड-19 से मरने वाले लोगों से जुड़ी समाचार एजेंसी एएफपी की तालिका में यह दावा किया गया है।