
धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना संक्रमित दूसरे मरीज के मिलने के बाद रविवार सुबह से डीएस कॉलोनी के तीन किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मरीज इसी कॉलोनी में रहता है और रेलकर्मी है। इस क्षेत्र में सभी तरह की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है। क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है। फिलहाल मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
मरीज 21 मार्च को बोकारो स्थित ससुराल गया था। 27 मार्च को वह धनबाद लौटा। 13 अप्रैल के बाद उसकी तबीयत खराब हुई। 15 अप्रैल को वह डीआरएम कार्यालय पहुंचा, जहां जांच में शरीर का तापमान अधिक मिलने पर उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। 17 अप्रैल को उसका स्वाब टेस्ट के लिए गया। सैंपल लेने के बाद उसे रेलवे अस्पताल स्थित क्वारैंटाइन वार्ड भेज दिया गया था।