
बिहार में पिछले दो दिनों में 12.43 लाख परिवारों में 65 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। बतादें कि, इनमें 712 लोगों में कफ, बुखार और सांस संबंधी समस्याओं के लक्षण मिले हैं। 407 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। अब तक 180 ऐसे लोग मिले हैं जो बाहर से आए हैं लेकिन इन्हें किसी तरह की कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है। 26 ऐसे लोगों की पहचान हुई है जो दूसरे देशों की यात्रा करके लौटे हैं।
बिहार में 48 फीसदी हुए ठीक
बिहार में कुल 86 मामलों में 42 ठीक हो गए। यानी मरीज के रिकवर होने का प्रतिशत 48.43 है। केरल रिकवरी प्रतिशत में टॉप पर है। वहां करीब 400 मामले हैं उनमें केवल 2 की मौत हुई है। बिहार के गोपालगंज, भागलपुर, सारण और लखीसराय के सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं