
अस्पताल में कोविड-19 का उपचार कराने के बाद दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के चेकर्स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सरकार का कामकाज संभालना शुरू कर दिया है। ”द संडे टेलीग्राफ” की खबर के मुताबिक जॉनसन ने विदेश मंत्री और उनका कार्यभार देख रहे डोमिनिक राब सहित अपने मंत्रिमंडल को निर्देश देना शुरू कर दिया है। अभी वह डाउनिंग स्ट्रीट से दूर रह रहे हैं और आने वाले दिनों में पूरी तरह से बागडोर संभालने की तैयारी कर रहे हैं।
अखबार के मुताबिक 55 वर्षीय जॉनसन ने पिछले हफ्ते राब और अन्य वरिष्ठ सहयोगियों को फोन कॉल के जरिए निर्देश दिया जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार (17 अप्रैल) को अपने उप राब और कर्मचारियों के साथ करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक की। ब्रिटेन के समुदाय मामलों के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने शनिवार (18 अप्रैल) को यहां डॉउनिंग स्ट्रीट पर दैनिक ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया, ”वह (जॉनसन) कुछ मंत्रियों के संपर्क में हैं, लेकिन अधिकतर समय वह डॉउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री आवास) में अपने निजी कार्यालय के संपर्क में रहते हैं।”
अखबार ने सूत्रों को उद्धृत करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने पर एक हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है और वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लेकिन वह सरकार को निर्देश देने में अधिक सक्रिय हैं। खबर है कि राब प्रधानमंत्री जॉनसन से मिलने चेकर्स आए थे और उनके साथ जॉनसन के मुख्य सलाहकारी डोमिनिक कुमिंग्स और कम्युनिकेशन (संप्रेषण) निदेशक ली कैन भी थे। गत रविवार (12 अप्रैल) को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार जॉनसन ने रॉब और अपने सलाहकारों से आमने-सामने बात की थी।
ब्रिटेन में कोविड-19 से 16 हजार से ज्यादा की मौत
ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 596 और लोगों की मौत होने के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,060 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,060 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि 18 अप्रैल, शाम पांच बजे तक अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस मरीजों में से अभी तक 16,060 लोगों की मौत हुई है।