
महाराष्ट्र में सोमवार (20 अप्रैल) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 466 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आज नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मरे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 572 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
सोमवार को जिन अन्य इलाकों में संक्रमण के नए मामले सामने आए, उनमें कल्याण और डोंबिवली में 16, ठाणे में 21, नवी मुंबई और पिंपरी-चिंचवाड में नौ-नौ, पनवेल में छह, मीरा भायंदर में सात, रायगढ़ में दो जबकि सतारा, भिवंडी, नागपुर और सोलापुर में एक-एक मामला सामने आया।
मुंबई के धारावी में संक्रमितों की संख्या 168 हुई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित विशाल झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 30 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है। यह जानकारी बीएमसी के अधिकारी ने दी। कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित मुंबई में धारावी अत्यधिक संक्रमित स्थानों में एक है जहां पर अबतक 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमितों में आठ महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि नये संक्रमित धोरवाड़ा, 60 फीट रोड, शास्त्री नगर, मिनाजुद्दीन खान गाला, पीएमजीपी कॉलोनी, पद्मागोपाल चॉल, माटुंगा लेबर कैम्प, कल्याणवाड़ी, काला किला, कुंची कुर्वे नगर, मुकुंद नगर और झोपड़ पट्टी के रहने वाले हैं। इस बीच, मध्य मुंबई के दादर में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नए मामले आए हैं जिससे इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है।