
पटना: राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि के लिए कार्यालयों के समय में फेरबदल किया है। बतादें कि, अब राज्य के सभी कार्यालय सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक खुले रहेंगे। नए आदेश के लागू होने के बाद सचिवालय के कार्यालयों की अवधि ढाई और जिला कार्यालयों की कार्य अवधि एक घंटे कम हो जाएगी। अभी सचिवालय के कार्यालय साढ़े नौ से छह बजे तक खुलते हैं, जबकि जिला कार्यालयों की अवधि सुबह दस से पांच बजे तक है।
गाइडलाइन का पालन करें
सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग, पुलिस महानिदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त और सभी डीएम को इस आशय का आदेश जारी किया है। विभाग ने अपने आदेश गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। अपने आदेश में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कार्यालयों में बैग और थैला लाने पर रोक लगा दी है। कार्यालय में सभी कर्मचारियों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा। साथ ही हर कार्यालय में सेनेटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी। कार्यालयों में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा।