
पटना: कोरोना वायरस से मुक्त बिहार समेत देश के ज्यादातर इलाकों में सोमवार से लॉकडाउन में ढील का सिलसिला शुरू हो गया। बिहार में सीवान के बाद बिहारशरीफ प्रदेश का नया हॉट स्पॉट बन गया है। बतादें कि, सोमवार को बिहारशरीफ में 17 कोरोना मरीज मिले। इस तरह बिहारशरीफ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई हैं। बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 113 हो गई है।
आपको बतादें कि, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नालंदा के सभी 17 नए मरीज दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। नए मरीजों में सात महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। दूसरी ओर पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आने वाले नालंदा के डीएम और एसपी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाएं
मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाए जाने की जरूरत है। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर प्रभावित जिलों में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान में अब तक 36 लाख 14 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। उसमें से मात्र 1,386 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के सामान्य लक्षण हैं। इसमें से 899 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।