
राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में मंगलवार की सुबह अचानक काले घने बादल आसमान में मंडराने लगे और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने लगी। आंधी बारिश से एक तरफ तो लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है, लेकिन इससे खेतों में लगी फसल पर बुरा असर पड़ा है। बतादें कि, एक तरफ मकई की फसल को नुकसान हुआ है तो वहीं खेतों में लगी अन्य फसलों पर भी प्रभाव पड़ा है।
आपको बताते चलें कि, कई जगहों पर तेज आंधी तूफान से कई कच्चे मकान के छप्पर उड़ गए तो कहीं बड़े-बड़े पेड़ भी गिर गए हैं जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया है।