
श्रीलंका में टला आम चुनाव
- श्रीलंका में अप्रैल माह में होने वाले आम चुनाव को कोरोना वायरस के चलते टाल दिया गया, अब यह चुनाव 20 जून को होंगे।
संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों की मांग, कोरोना के टीकों पर सभी की समान पहुंच हो
- संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके मांग की है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भविष्य में बनने वाले टीकों-दवाओं पर सभी की समय पर एवं समान पहुंच हो।
- सोमवार को पारित हुए इस प्रस्ताव में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नेतृत्व की अहम भूमिका को भी रेखांकित किया गया।
- डब्ल्यूएचओ को इस वैश्विक महामारी से निपटने के अपने तरीकों के कारण अमेरिका और अन्य देशों की आलोचना का शिकार होना पड़ा है।
- मेक्सिको द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को अमेरिका ने समर्थन दिया है।
- इस प्रस्ताव में कोविड-19 से निपटने एवं निजी क्षेत्रों समेत सभी क्षेत्रों में समन्वय बढ़ाने के लिए आवश्यक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
ट्रंप ने दूसरे देशों से आकर नौकरी करने वालों पर रोक लगाने की घोषणा की
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना को अदृश्य शत्रु बताते हुए कहा कि हमारे महान अमेरिकी नागिरकों की नौकरियों की रक्षा करने की आवश्यकता है।
- उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका में अस्थायी रूप से आप्रवासन (इमिग्रेशन) को निलंबित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।
अमेरिका में 24 घंटे में 1433 की मौत
- अमेरिका में मौत का सिलसिला जारी, 24 घंटे में 1433 मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 42000 से अधिक।
फ्रांस में अब तक 20000 मौतें
- कोरोना वायरस से फ्रांस में 547 नई मौतें हुई हैं, इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 20000 पहुंच गई।
- अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा देश बन गया है, जहां कोरोना की वजह से 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं।
दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1.70 लाख के पार
- दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण से मरने वालों की संख्या वर्ल्डोमीटर के मुताबिक मंगलवार सुबह आठ बजे तक 1,70,436 हो गई है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक 193 देशों में 24,81,287 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
- हालांकि, माना जा रहा है कि राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर जारी आंकड़े वास्तविक संक्रमितों का महज एक हिस्सा है क्योंकि कई देश केवल अधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं।