
जहानाबाद: सरकार द्वारा लॉकडाउन टू में दिए गए रियायतों के तहत जिले में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा योजना का काम सोमवार से शुरू हो गया। हालांकि पहले दिन हर जगह मजदूर समय से नहीं पहुंच सके, लेकिन विभिन्न प्रखंडों के कई पंचायतों में काम शुरू हो गया। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि साेमवार को पूरे जिले में मनरेगा के तहत काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी प्रखंडों के प्रोग्राम ऑफिसरों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि एक दो दिनों में मनरेगा की योजनाएं पूरी रफ्तार पकड़ लेंगी। इससे गांवों में लाॅकडाउन की वजह से उत्पन्न आर्थिक समस्या के निदान में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से जिले में ग्रामीण इलाके में एक साथ हजारों मजदूरों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा।
177 की जगह प्रतिदिन मजदूरों को मिलेगी 194 रुपए मजदूरी
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर एक अप्रैल से मजदूरी की नई दर को लागू कर दिया गया है। अब मजदूरों को 177 के बजाय एक दिन में 194 रुपए मजदूरी मिलेगी। मजदूरों की मजदूरी उनके खाते में सीधे भेजी जाएगी। इसके लिए संबंधित पीओ फंड ट्रांसफर ऑर्डर पर साइन कर सीधे विभाग को भेजेंगे। वहां से संबंधित मजदूरों के खाते में उनकी मजदूरी को सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इस व्यवस्था से मजदूरों की हकमारी की संभावनाएं पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।