
झारखंड : रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती महिला संदिध कोरोना मरीज की मौत हो गई। उसके पति की कोरोना संक्रमण से ही मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से पहली मौत बोकारो में हुई थी। झारखंड में संक्रमण के मामले अब तक बढ़कर 46 हो गए हैं। लॉकडाउन फेज-2 के सातवें दिन मंगलवार को राजधानी समेत गुमला, गिरिडीह, जमशेदपुर, लोहरदगा, पालामू समेत अन्य जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाते देखे गए।
रांची: पति की मौत के बाद से दिमागी संतुलन खो बैठी थी महिला
आपको बतादें कि, मरने वाली महिला के बारे में चिकित्सको ने बताया कि पति के मौत के बाद वह अपना दिमागी संतुलन खो बैठी थी। अलग तरह व्यवहार किया करती थी। डायबिटीज ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी सहित कई बीमारियां थी। सोमवार की शाम उसका डायलिसिस भी हुआ था। लेकिन, किडनी फेल होने कारण उसकी तबीयत रात में बिगड़ी और मंगलवार की सुबह 10:45 बजे उसकी मौत हो गई। इससे पहले 12 अप्रैल को इसके पति की मौत हुई थी।