
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 52 नए मामलों की पुष्टि हुई है। भीलवाड़ा में अब तक 4, दौसा, जैसलमेर और टोंक में 2, जयपुर में 34, झुंझुनू, नागौर और सवाई माधोपुर में 1 और जोधपुर में 5 मामले सामने आए हैं। 25 मौतों सहित कुल अब तक 1628 मामलों की पुष्टि हो गई है। वहीं, नागपुर में 7 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। जिले में मरीजों की संख्या 88 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 18,601 मामले सामने आए हैं। 3252 लोग ठीक हो गए हैं। 591 लोगों की मौत हो गई है। 14,759 लोगों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में 4666 मामले सामने आए हैं। 572 लोग ठीक हो गए हैं और 232 लोगों की मौत हो गई है।