
पटना: सोमवार को सरकारी दफ्तर खुले। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक तिहाई कर्मचारी को ऑफिस बुलाया गया है। ऑफिस में सिर्फ जरूरी काम हो रहे हैं। कर्मचारियों की ड्यूटी रोटेशन के अनुसार लगाई गई है। वैसे काउंटर नहीं खोले गए हैं जहां आम लोगों की भीड़ होती है। सचिवालय में भी चहल-पहल दिखी। यहां ग्रेड ए और बी के सभी अधिकारियों को बुलाया गया है।
कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस खुले हैं। राजधानी की सड़कों पर लॉकडाउन का पालन पिछले दिनों की तरह सख्ती से कराया जा रहा है। पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात है और घर से निकले लोगों को रोककर लॉकडाउन में बाहर आने का कारण पूछ रही है। पुलिस बेवजह घर से बाहर निकले लोगों का चालान काट रही है।