
रांची: रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती हिंदपीढ़ी निवासी महिला की गंभीर बीमारियों की वजह से मंगलवार को मौत हो गई। उसके पति की कोरोना संक्रमण से ही मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से पहली मौत बोकारो में हुई थी। झारखंड में संक्रमण के मामले अब तक बढ़कर 46 हो गए हैं। नए जिलों में अब देवघर की एंट्री हो चुकी है। लॉकडाउन फेज-2 के सातवें दिन मंगलवार को राजधानी समेत गुमला, गिरिडीह, जमशेदपुर, लोहरदगा, पालामू समेत अन्य जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाते देखे गए।
चिकित्सकों ने बताया कि महिला डायबिटीज ब्लड प्रेशर, हार्ट , किडनी सहित कई बीमारियां थी। सोमवार की शाम उसका डायलिसिस भी हुआ था। लेकिन किडनी फेल होने कारण उसकी तबीयत रात में बिगड़ी और मंगलवार की सुबह 10:45 बजे उसकी मौत हो गई। इससे पहले 12 अप्रैल को इसके पति की मौत हुई थी। रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की और बताया कि सोमवार को महिला का रिपोर्ट नेगेटिव आया था। उसकी मौत कोर ना से नहीं हुई है।
इधर, रेड जाेन को छोड़ बाकि जगहों पर लॉकडाउन में ढील का मंगलवार को दूसरा दिन है। सोमवार की रात बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। इसका साफ असर मंगलवार की सुबह देखने को मिला। अन्य दिनों की अपेक्षा लोग ज्यादा ही सड़कों पर नजर आए। सब्जी खरीदारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रहे हैं। वहीं, मांडर में स्थानीय लोगों ने संक्रमण फैलने के डर से साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दिया