
पटना: बिहार में मंगलवार को 13 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। नए मरीजों में बक्सर के 4, पटना के एक, मुंगेर के 7 और रोहतास के एक मरीज शामिल हैं। बतादें कि, बक्सर, पटना और मुंगेर के ये लोग मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जबकि रोहतास के मरीज के कॉन्टेक्ट डिटेल्स की तलाश की जा रही है।
आपको बतादें कि, पटना में मिला नया मरीज 31 साल का युवक है। वह खाजपुरा की पाॅजिटिव महिला से संक्रमित हुआ है। साथ ही, युवक महिला के पति की कंपनी में काम करता है। घर भी महिला के घर के करीब ही है। मुंगेर में कुल मरीजों की संख्या 27, बक्सर में 8 और पटना में 9 हो गई है। मुंगेर एक बार फिर हॉटस्पॉट बन गया है।