
जमशेदपुर: जिले में होम क्वारैंटाइन और क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए 16 हजार संदिग्धों की सेटेलाइट के जरिए निगरानी की जाएगी। बतादें कि, प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। इसके लिए एसजीएल इसरो टेलिमेटिक लिमिटेड के सहयोग से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर के जरिए क्वारैंटाइन किए गये व्यक्तियों को जिओ टैगिंग कर जिला नियंत्रण कक्ष में लगे टीवी स्क्रीन के जरिए जानकारी ली जाएगी।
लॉकडाउन फेज-2 के आठवें दिन-
साथ ही, लॉकडाउन फेज-2 के आठवें दिन बुधवार को जिले के कदमा, सोनारी, आदित्यपुर आदि इलाकों में लगे सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंगा का मिला-जुला असर दिखा।