
पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन फेज-2 का आज 10वां दिन है। बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 176 हो गई है। पांच दिन में 90 नए मरीज मिले हैं। गुरुवार को 27 मरीज मिले थे। शुक्रवार सुबह 6 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित मिले लोग मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार के हैं।
मुंगेर: एक जमाती से 29 लोगों में फैला कोरोना
मुंगेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। जमालपुर के सदर बाजार के 30 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 29 लोगों में कोरोना एक जमाती से फैला। जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया सदर बाजार सहित आस पास के 5 किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया है। इन क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के बाहर निकलने या बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है। 1200 पुलिसकर्मी के अलावा सासाराम से पहुंची बीएमपी की महिला बटालियन की 50 जवानों सहित 22 टाइगर मोबाइल का दस्ता लगातार सड़कों पर गश्त लगा रहा है।