
झारखंड की राजधानी रांची के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र हिंदपीढ़ी में मंगलवार को एक महिला की मौत हो गई। महिला की कोरोना वायरस से संक्रमित थी। इसी के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। बतादें कि, रिम्स के निदेशक डा. डीके सिंह ने संक्रमण से महिला की मौत की पुष्टि की है। महिला को गुर्दे से जुड़ी बीमारी भी थी। इससे पहले बोकारो में कोरोना वायरस से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 45
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45 हो गई है। जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और मलेशियाई मूल की एक महिला समेत चार लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।