
गुमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से बात की। इस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना की शुरुआत भी की। पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधी बात की। कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया। जिले के प्रखंड व पंचायत मुख्यालय में वीसी के माध्यम से प्रसारण किया गया। प्रखंड कार्यालय, पंचायत, प्रज्ञा केंद्र में वेब कास्टिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधि कर्मियों ने प्रसारण देखा। पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम ने नये ई-ग्राम स्वराज पोर्टल तथा एप की शुरुआत की। इस पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों की समस्याएं, उनसे जुड़ी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी।
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि कोरोना संकट से हमें सबक मिला है कि अब आत्मनिर्भर होना काफी जरूरी है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी के काम करने के तरीके को बदल दिया है। अब हम आमने-सामने होकर बातें नहीं कर पा रहे हैं। पंचायती राज दिवस गांव तक स्वराज पहुंचाने का अवसर होता है। कोरोना संकट के बीच इसकी जरूरत बढ़ गई है।
देश की सवा लाख पंचायतों में ब्रॉडबैंड सुविधा
पीएम मोदी बोले कि 5-6 साल पहले देश की सिर्फ 100 पंचायत ब्रॉडबैंड से जुड़ी थी। लेकिन आज सवा लाख पंचायतों में यह सुविधा है। अब गांव तक जानकारी और मदद पहुंचने में तेजी आएगी।