
लातेहार: चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के हिसरी गांव निवासी सोनू नायक (28) ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी देते हुए पत्नी हीरा देवी ने बताया कि 22 अप्रैल की शाम गांव में सरहुल पर्व मनाने मेरे पति सोनू नायक घर से निकले थे, लेकिन वे रातभर घर नहीं आए। 23 अप्रैल की सुबह करीब सात बजे शराब के नशे में घर आए। जब मैंने अपने पति से कहा कि रातभर कहां थे, इस समय कोरोना वायरस की बीमारी चल रही है। इसी बात को लेकर हम दोनों पति-पत्नी के बीच कहा-सुनी हुई।
इसी बात पर मेरे पति हमसे काफी गुस्से में आ गए। इसके बाद घर से निकल गए। मैं भी घर के बाहर महुआ पेड़ की तरफ गयी थी। करीब शाम पांच बजे घर गयी तो देखा मेरे पति के गला में रस्सी लगा हुआ है और उनका शव फांसी के फंदे से झूल रहा है। पत्नी हीरा देवी ने बताया कि मेरे पति ने गुस्से और शराब के नशे की हालत में आत्महत्या कर ली है।