
रांची: केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों का दायरा बढ़ाने के बाद शनिवार को रांची के कई दुकानें खुली। इसमें गली-मोहल्लों की दुकानों के अलावा आवासीय परिसरों में बनी दुकानें भी शामिल है।
हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। शहरी इलाकों में मार्केट कॉम्लेक्स, मल्टी ब्रांड और सिंगल ब्रांड मॉल नहीं खोले जा सकेंगे। सब्जी बाजारों में लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर खरीदारी की।