
पटना. लॉकडाउन के चलते बिहार के छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हैं। इन छात्रों को वापस लाने के मुद्दे पर राजनीति हो रही है। राजद बच्चों को वापस लाने की मांग कर रहा है। बिहार सरकार का कहना है कि इससे लॉकडाउन बेमतलब हो जाएगा।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्हें कोटा में फंसे बच्चों की फिक्र नहीं है। तेजस्वी ने ट्वीट किया कि 10 राज्यों ने अपने 25 हजार छात्रों को कोटा से वापस बुला लिया है। नीतीश कुमार को पता नहीं बिहार के भविष्य मासूम छात्र-छात्राओं से क्या दिक्कत है? क्या सिर्फ नीतीश को छोड़ बाकी मुख्यमंत्रियों को अपने प्रदेशवासियों की फिक्र नहीं है अथवा वे ज्यादा विवेकशील हैं?
तेजस्वी ने लिखा कि मुख्यमंत्री से पुन: आग्रह है कि अगर सरकार छात्रों को वापस बुलाने में बिल्कुल असमर्थ और असहाय है तो मुझे अनुमति दीजिए। हम लेकर आएंगे।