
धनबाद: लॉकडाउन को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रही है। बिना जरूरी काम घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस फटकार भी लगा रही है। शनिवार को बोकारो में तो लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर कई गाड़ियों को जब्त किया गया है। वहीं, धनबाद डीसी अमित कुमार ने कहा है कि वर्तमान में केवल आवश्यक सामग्रियों की दुकानें ही खुली रहेंगी। झारखंड सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देश के तहत ही अन्य दुकानें संचालित की जा सकती हैं। बताते चलें कि धनबाद में अब तक दो व बोकारो में 10 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।
वहीं, लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण काफी कम हुआ है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार धनबाद के लोगों के फेफड़ों में अब धूलकण के बजाय शुद्ध हवाएं पहुंचने लगी हैं। धूल व कोयले के कण की परत से ढकी रहने वाली नदियों व तालाबों में पानी दिखने लगा है। विजिबिलिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है।