
रांची: केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों का दायरा बढ़ाया गया है। हालांकि, रांची में फिलहाल शनिवार को इसका कोई खास असर नहीं दिखा। बहुत ही कम दुकानें खुलीं। इसमें गली-मोहल्लों की दुकानों के अलावा आवासीय परिसरों में बनी दुकानें भी शामिल हैं। सब्जी बाजारों में लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर खरीदारी की। वहीं, झारखंड में अब तक 68 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से आधे से अधिक 43 मरीज रांची से हैं। केंद्र सरकार द्वारा छूट के दायरे के अनुसार, शहरी इलाकों में मार्केट कॉम्लेक्स, मल्टी ब्रांड और सिंगल ब्रांड मॉल नहीं खोले जा सकेंगे।
फिलहाल व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं
कोविड-19 के संक्रमण और रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था की गई है, फिलहाल उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक जारी है। गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खोलने की छूट को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है, रांची जिला प्रशासन की ओर से बहुत जल्द दिशा निर्देश जारी किया जाएगा, फिलहाल पुरानी व्यवस्था ही बनी रहेगी।