
मुजफ्फरपुर । लॉकडाउन से सर्वाधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को है। इसे देखते हुए विभिन्न संगठन बढ़-चढ़कर उनकी सेवा कर रहे हैं। आरके मिशन सेवाश्रम की ओर से शनिवार को 41 जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे गए। आश्रम सचिव स्वामी भावात्मानंद जी महाराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में वे एक-दूसरे की मदद करें। आपसी सहयोग से ही सामाजिक एकीकरण को बल मिलेगा। मौके पर हजारी प्रसाद सिंह, विक्रम कुमार, संजीव साहू आदि थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व इनरह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से आमगोला पड़ाव पोखर लेन स्थित आर्य कुमार विद्या मंदिर के प्रांगण में 50 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया। मौके पर विजय कुमार, राकेश पटेल, वीर प्रकाश ठाकुर, अवनीश कुमार, लिली साहू, विनोद, ललन, सुनील पाठक, गोपाल कुमार, मुकेश सिंह, विकास गुप्ता, जितेंद्र कुमार आदि थे।
वहीं, रोटी डोनेशन ड्राइव संस्था ने लकड़ीढाई व बालूघाट स्थित राज नारायण सिंह इंटर कॉलेज के पास जरूरतमंदों को राशन दिया। इसमें सचिन कुमार मिंटू, निहाल गुप्ता, पंकज पटवारी, विशाल, अन्नू, अभिषेक, गौरव आनंद थे।
उधर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्र्री दी। मौके पर जिलाध्यक्ष अश्विनी सिंह राजपूत, अक्षय सिंह, रतन राजपूत, राजू सिंह, गौरव सिंह, ऋतिक, नितिन सिंह आदि थे। अमर त्रिशला सेवा आश्रम ने मालीघाट, सिकंदरपुर, रामबाग, पक्की सराय, ब्रह्मपुरा आदि इलाकों में स्लम व बेघर लोगों को राशन दिया। इसमें संस्था के सचिव रंजीत कुमार, उज्ज्वल, शफीक आलम, वार्ड पार्षद सुनीता भारती, विवेक पांडेय, अभिनव सिंह ने सहभागिता दी।
दूसरी ओर बाबा गरीबनाथ युवा मंडल की ओर से चूना गली, चंद्रलोक चौक स्थित स्लम बस्ती में 80 परिवारों के बीच खाना व बिस्किट आदि का वितरण किया गया। लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेशर किया। इसमें युवा समाजसेवी अर्जुन गुप्ता, रवि कुमार, आर्यन राज आदि का सहयोग रहा।