
मुजफ्फरपुर । एसकेएमसीएच की वायरोलॉजी लैब में कोरोना वायरस की जांच के लिए वैशाली व गोपालगंज से अब सैंपल नहीं आएंगे। एसकेएमसीएच प्रशासन ने गोपालगंज व वैशाली के सीएस को भी इसकी सूचना दी है। रविवार को एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग को इसकी सूचना दी गई है। नए फैसले के अनुसार एसकेएमसएच में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिम चंपारण से सैंपल आएंगे। मधुबनी के सीएस ने संपर्क कर जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को जो भी जांच हुईं सबकी रिपोर्ट निगेटिव है।
जिले की सीमा पर होगी स्वास्थ्य जांच
सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि जिले में विदेशों व अन्य राज्यों से आए लोगों पर खास निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब बाहर से जो भी व्यक्ति आएगा उसकी जिले की सीमा पर हेल्थ जांच होगी। सबकुछ ठीक मिलने के बाद ही उसे गांव जाने की इजाजत दी जाएगी। संदिग्ध मिलने पर क्वारंटाइन पर रखा जाएगा। आम लोगों व पंचायत के जनप्रतिनिधि से अपील है कि वे अपने स्तर से पूरी नजर रखें। जो लोग गांव में किसी भी तरह से बाहर से आ रहे हैं उनको क्वारंटाइन करते हुए हेल्थ जांच कराने में सहयोग करें। खुद बचें व समाज को भी बचाएं।
एसकेएमसीएच में 51 व सदर अस्पताल में 20 की स्क्रीनिंग
जिले में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। प्रशासन हर स्तर पर सजगता बरत रहा है। एसकेएमसीएच में रविवार को 51 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। वहीं, तीन लोगों के नमूने लिए गए। उधर, सदर अस्पताल में आठ लोगों के नमूने लिए गए और 20 की स्क्रीनिंग हुई। जिला कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ.सीके दास ने बताया कि पूरे जिले के 309 नमूनों की रिपोर्ट आ गई है। ये सभी निगेटिव हैं।