
पलामू: लेस्लीगंज में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासनिक महकमा रेस हो गया है। बतादें कि, डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी अजय लिंडा समेत जिले के आला अधिकारी शनिवार की रात में ही उच्च विद्यालय मुंंदरिया स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे और सबसे पहले कोरोना संक्रमित तीनों युवकों को अलग-अलग एंबुलेंस से कोविड-सेंटर तुंबागाड़ा में भर्ती कराया। दमकल वाहन व टैंकर मंगवाकर इटहे व जोलंगा गांव को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। गांव को 7 किलोमीटर की परिधि में चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।
रविवार को एक बार फिर डीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारी मरीज के गांव पहुंचे और हालात के बारे में जानकारी ली। साथ ही सील क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए राशन का पैकेट और पशुपालक किसानों को पशुचारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि गांव में किसी व्यक्ति की आवाजाही नहीं हो सके। पूरे गांव को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है।