
पटना । बिहार में आज एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज अबतक कोविड-19 के कुल 16 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में अब 362 हो गई है। आज पहली बार सीतामढ़ी जिला भी कोरोना की जद में आ गया है और आज वहां पहला मरीज मिला है। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच जांच केंद्र मे इसकी पुष्टि हुई है। इससे पहले की जांच रिपोर्ट में छह नए मरीज गोपालगंज जिले से मिले हैं, चार कैमूर के एक मुंगेर, एक बांका और एक अररिया के साथ पटना में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
अभी अभी आई आज की जांच रिपोर्ट में पांच और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमें एक नया भोजपुर बक्सर का एक, जहानाबाद के तीन, मुंगेर का एक मरीज शामिल है।
कल कोरोना ने बिहार में तोड़ा था रिकॉर्ड एक दिन में मिले थे 69 मामले
बता दें कि कल यानि सोमवार को कोरोना का रिकॉर्ड टूट गया और एक दिन में ही 69 नए मामले सामने आए थे, जिसमें सबसे ज्यादा मुंगेर के थे और इसके साथ ही कोरोना ने राज्य के कई नए जिलों में भी दस्तक दी है। पहली बार मधुबनी में कल पांच, दरभंगा और पूर्णिया में भी नए मामले सामने आए। ये तीनों नए जिले हैं जहां कोरोना ने सोमवार को दस्तक दे दी है।
सोमवार को मुंगेर में सबसे अधिक 22 और रोहतास में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वहीं औरंगाबाद में पांच और भोजपुर में सात नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना के नए इलाके पाटलिपुत्र कॉलोनी में भी कोरोना का एक नया मरीज पाया गया है।
दो साल का बच्चा भी पटना में पाया गया है पॉजिटिव
पटना के आईजीआईएमएस में एक दो साल के बच्चे में भी कल कोरोना का संक्रमण पाया गया है। नौबतपुर के मासूम की आंखों में समस्या थी। पहले बिहटा में इलाज कराया गया, बिहटा में ही बड़े मेडिकल संस्थान में उपचार के बाद उसे पटना एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स से उसे आईजीआईएमएस रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बच्चे को आईजीआईएमएस में भर्ती कर दिया। डॉक्टरों ने सलाह दी कि बच्चे की आंखें निकालनी पड़ेंगी।
बच्चे के ऑपरेशन के पूर्व जांच में कोविड-19 की जांच कराई गई। बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रशासन ने बिहटा के अस्पताल के साथ उसके घर व ननिहाल को सील कर दिया है। मासमू के संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है।
पटना में राजा बाजार, मछली गली, डाक बंगला, खाजपुरा, पटेल नगर, जगदेव पथ इलाका पूरी तरह से सील है। फुलवारी और नौबतपुर में भी संक्रमित के मोहल्ले को सील कर दिया गया है। प्रशासन ने इन इलाकों को संवेदनशील घोषित कर दिया है।