
कोटा। राजस्थान के कोटा में बिहार के छात्रों द्वारा सोमवार को किए गए विरोध-प्रदर्शन के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के लिए उकसाने पर कोचिंग संस्थान, हॉस्टल और छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
लॉकडाउन के बीच कोटा में फंसे बिहार के छात्रों ने सोमवार को यहां लैंडमार्क सिटी इलाके में अपने घर वापस भेजने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गए और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सड़क पर बैठ गए। विरोध की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी समझाइश की।
असम, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों के छात्रों को उनके गृह राज्यों में वापस भेज दिया गया है। हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल कहा कि कोटा से छात्रों को वापस लाना तब तक संभव नहीं होगा जब तक कि केंद्र सरकार दिशा-निर्देशों में ढील नहीं देती।