
मुजफ्फरपुर । कोरोना के लॉकडाउन के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री बारी-बारी से जिले का हालचाल ले रहे हैं। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार से बातचीत की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना को लेकर आधा-अधूरा स्वास्थ्य सर्वे जिले में हुआ है। इसे पूरा कराने की जरूरत है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से जानकारी लेकर बताया कि सर्वाधिक एईएस प्रभावित पांच प्रखंडों में शत-प्रतिशत सर्वे कराया गया है। शीघ्र ही हर घर सर्वे कराया जाएगा।
इससे पहले सोमवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार को बातचीत में आंधी-पानी से जिले के तीन विधानसभा बोचहां, गायघाट व औराई मेंं सैकेडों एकड़ मक्का की खेती बर्बाद होने की जानकारी दी गई थी। कृषि मंंत्री ने कहा था कि चार मई से क्षतिपूर्ति का आवेदन लिया जाएगा। समय पर भुगतान भी करा दिया जाएगा।