
मोतिहारी । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह फैलने के बाद प्रधान डाकघर में रजिस्ट्री करने के लिए युवतियों की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को भी जिले के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं की अत्यधिक भीड़ देखकर प्रधान डाकघर प्रबंधन परेशान रहा। महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पोस्टमाटर परिमल कुमार सिंह को नगर थाना की पुलिस का सहयोग लेना पड़ा। नगर थाना के इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह एवं पुलिस कर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित कर महिलाओं को फिजिकल डिस्टेंस पर कतारबद्ध कराया।
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में ऐसा अफवाह है कि बेटी प्रधानमंत्री की पढ़ाओ- बेटी बचाव योजनाओं के तहत सभी बेटियों के खाते में दो लाख रुपये केंद्र सरकार डालेगी। इसको लेकर फर्जी आवेदन फार्म भी जारी कर दिया गया है। जिसे महिलाएं एवं युवतियां भरकर प्रधान डाकघर में रजिस्ट्री करने के लिए आ रही हैं। जबकि सरकार की तरफ से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। इस अफवाह के विषय में नगर थानाध्यक्ष और पोस्टमास्टर महिलाओं एवं युवतियों को समझाते रह गए लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थी।