
कोरोनावायरस का कहर देश-दुनिया में जारी है. भारत में लॉकडाउन की अवधि खत्म होने को है मगर हर रोज नये मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 35 हजार पार कर चुका है. शुक्रवार सुबह तक देश में संक्रमण का कुल आकंड़ा 35043 है. इसमें से 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. लिंगमपल्ली (तेलंगाना) से हटिया (झारखंड) तक तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर और रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार आज एक विशेष ट्रेन चलाई गयी है. रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार और राज्यों के अनुरोध पर ही किसी अन्य ट्रेन की योजना बनाई जाएगी.