
बिदुपुर : बीते शुक्रवार को आई तेज आंधी-पानी से यहां आम-लीची और केला को काफी नुकसान पहुंचा है। बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में आंधी एवं बारिश के कारण आम को काफी नुकसान हुआ है। आम के आधा से ज्यादा टिकोले गिर गए। वहीं केला बगान में लगे केला के घौद भी काफी गिर गए। आम के व्यापारी, किसान एवं केला उत्पादक किसानों को काफी क्षति पहुंचने का अनुमान है। यहां सैकड़ों एकड़ भूमि में लगे आम के बगीचे में काफी मात्रा में आम गिर गए। आंधी के कारण खासकर मालदह, लरुई मिठुआ,सहित अन्य किस्म के आम काफी गिर गए,जिस कारण आम के बगीचे अब सूने दिख रहे हैं।
विदित हो कि बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब 1447 हेक्टेयर में केला बगान हैं। सैकड़ों एकड़ में आम के बगीचे में हैं। इन क्षेत्र में जोत की जमीन कम है। यहां के किसान केला और आम के उत्पादन पर काफी हद तक निर्भर हैं। इन किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है, क्योंकि केला और आम आदि को फसल बीमा में शामिल नहीं किया गया है। जिस कारण किसानों को प्रति वर्ष खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लागत के हिसाब से किसानों को लाभ नही हो रहा है। एक वर्ष के अंदर आंधी-पानी के कारण तीन से चार बार केला बगान धराशायी हो गए। वही मार्च,अप्रैल एवं 01 मई को आई आंधी के कारण आम के बगीचे को भी काफी क्षति पहुंची है। आम के व्यापारी भी आम के गिर जाने के कारण चितित है। वहीं लॉक डाउन के कारण केला उत्पादक किसानों को भी आर्थिक क्षति उठान्री पड़ रही है।