
भागलपुर। भागलपुर में रविवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। पटना से देर शाम आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। संक्रमितों में दो महिलाएं भी हैं। इसके साथ ही भागलपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और नौ लोग आइसोलेट किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने सोमवार की सुबह से ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिले के कई वरीय अधिकारी लगातार सड़कों पर उतरकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं।
आज भागलपुर पहुंचेंगे 348 छात्र
लॉकडाउन के 43वें दिन कोटा में फंसे विद्यार्थी श्रमिक एक्सप्रेस से भागलपुर के लिए चल चुके हैं। सोमवार को सभी छात्र-छात्रएं बरौनी जंक्शन पर उतरेंगे। बरौनी से सभी को बस से भागलपुर लाया जाएगा। कोटा जंक्शन से स्पेशल ट्रेन दोपहर 12 बजे के करीब खुली। शाम में कानपुर स्टेशन पर सभी के लिए रेलवे की ओर से भोजन और पानी की व्यवस्था की गई। ट्रेन में शारीरिक दूरी का पालन किया गया। एक बर्थ पर एक ही छात्र बैठे दिखे। एक कंपाटमेंट में आठ की जगह छह बच्चों को जगह मिली।
घर आने से खुश है सोनम
कोटा में पढ़ाई कर रही मिरजान हाट की सोनम कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद जीवन लॉक हो गया था। पढ़ाई बंद हो चुकी थी। वह अपने मामा दीपक के साथ घर लौट रही है। उसने बताया कि घर लौट रही हूं, इसलिए खुश हूं। छात्र ने प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा।
आधा दर्जन स्लीपर कोच में आ रहे यहां के लोग
पहले फेज में आधा दर्जन स्लीपर कोच में कोटा से 348 लोग आ रहे हैं। इसमें से ज्यादातर छात्र-छात्रएं हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी को भागलपुर लाने के लिए बरौनी जंक्शन पर 14 बसें भेज दी गई हैं। जरूरत पड़ी तो और भी बसें भेजी जाएंगी। भागलपुर पहुंचने पर सभी की जांच कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर होम क्वारंटाइन में भी रखा जा सकता है।
पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी विद्यार्थियों की जांच
कोटा से आने वाले छात्र-छात्रओं की जांच सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। बस से सभी को बरौनी से सीधे कॉलेज लाया जाएगा। इसके लिए बरारी रोड पर 13 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। सुबह से इस मार्ग पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। कॉलेज में जांच के बाद सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा।