
पलामू. जिले के रेहला थानाक्षेत्र के डंडिला गांव में रात के अंधेरे में तालाब (Pond) में जहरीला पदार्थ डालने का मामला सामने आया है. इससे तालाब का पानी लाल हो गया है. तालाब में मौजूद मछलियां (Fishes) मर रही हैं. इतना ही नहीं तालाब के आसपास के घरों में कुएं और चापानल से भी गंदा पानी निकल रहा है. कोरोना के बीच इस नये संकट से ग्रामीण परेशान हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.घटना की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की. इस बीच पानी की जांच की कवायद भी शुरू हो गई है. रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने तालाब के पानी को जांच के लिए भेजा है. तालाब में पानी साफ करने के लिए केमिकल डाला गया है
बिश्रामपुर और रेला थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. तालाब के पानी को जांच के लिए भेजा गया है. तब तक गांववालों को तालाब से दूर रहने को कहा गया है. डीएसपी सुरजीत कुमार ने कहा कि इस सिलसिले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ट्रक के बार में जानकारी जुटा रही है. किसी केमिकल की वजह से पानी का रंग ऐसा हुआ है. तालाब की मछलियां मर रही हैं. ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद सच्चाई सामने आएगी.