
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के प्रवासी मजदूरों व छात्रों को एर्नाकुलम से लेकर 06083 स्पेशल ट्रेन आएगी। यह ट्रेन रविवार को वहां से चलकर पांच मई को शाम 5:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। इसको लेकर जंक्शन पर तैयारी शुरू कर दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीटीएम कार्यालय से इसकी सूचना जारी की गई है। इसके बाद सभी स्टेशनों पर तैनात स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी गई।
जांच के लिए डॉक्टरों की टीम
स्टेशन अधीक्षक प्रियदर्शी राजीव ने स्पेशल ट्रेन से उतरने वाले प्रवासी मजदूरों व छात्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए रेलवे के डॉक्टरों की टीम को तैयार रहने का आग्रह किया है। इस दौरान स्टेशन पर आरपीएफ टीम को तैनात रहने का आदेश दिया गया है। जवान इनकी मदद करेंगे। वहीं पूर्व मध्य रेलवे व सोनपुर मंडल के हेल्थ विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया। साथ ही बेहतर साफ-सफाई कराने का आदेश दिया। रेलवे अधिकारी ने कहा कि बरौनी व मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन चलाई गई है। इससे परदेस में फंसे मजदूरों व छात्रों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। चार मई की देर रात 1:40 बजे भी मुजफ्फरपुर जंक्शन से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन गुजरेगी। बरौनी जाने वाली स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आधा घंटा रुकने की उम्मीद है।
डीएम व एसपी ने तैयारी का लिया जायजा
जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी जयंत कांत व रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने रविवार शाम जंक्शन का जायजा लिया। इस दौरान चार मई की देर रात व पांच मई की शाम में आने वाली स्पेशल ट्रेन से उतरने वाले प्रवासी मजदूरों व छात्रों की जांच कराने के लिए डॉक्टरों की टीम की तैनाती करने पर चर्चा की। साथ ही रेलवे अधिकारी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। सैनिटाइजर कराने की व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने कहा कि ट्रेन से उतरने वालों की कतार लगाई जाएगी। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना है। मौके पर रेल थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।