
छपरा। लॉकडाउन के दौरान पांच वर्षीय पीहू अपने ननिहाल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर मोहल्ला में थी। जबकि, उसके दादा मनोज कुमार एवं उसके पिता शिशिर राय अपने पैतृक आवास जनता बाजार थाना क्षेत्र में फंसे है। परिवार के कुछ सदस्य अपने आवास गुदरी बाजार टक्कर मोड़ पर हैं। ऐसी स्थिति में पीहू ने अपने दादा मनोज कुमार को फोन कर कहा कि दादाजी मेरा बर्थडे कैसे मनेगा, आप तो दूर हैं। लॉक डाउन के कारण केक भी नहीं मिलेगा और वह उदास हो गई। जिसके बाद उसके दादा परेशान होकर पुलिस महानिदेशक को मैसेज किये और लॉक डाउन के कारण अपनी असमर्थता जतायी। उन्होंने अपनी पौत्री का बर्थडे नहीं मनाने का मलाल व्यक्त किया जो कि डीजीपी के दिल को छू गई और उन्होंने उन्हें मैसेज कर बर्थडे स्पेशल रूप से पुलिस प्रशासन द्वारा मनवाने का आश्वासन दिया।
जिसके बाद एसपी को निर्देश दिया कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उस बच्ची का बर्थडे मनाने की व्यवस्था की जाए। फिर क्या था। बच्ची के घर का पूरा पता प्राप्त किया गया और एसपी हरकिशोर राय ने यातायात थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि उस बच्ची के घर केक और बैलून लेकर वे पहुंचे। देखते हीं देखते वे पुलिस की टीम बैलून एवं बर्थडे केक के साथ उमानगर पीहू के घर पहुंची । पुलिस को केक एवं बैलून लेकर आया देखकर पीहू के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खुशी के इस पल में उसने सभी पुलिस अंकल को थैंक्यू बोला। उसके परिवार वाले भी डीजीपी का आभार व्यक्त किए। वहीं पीहू के दादा ने डीजीपी को मैसेज कर इस खुशी के लिए सर्वदा कृतज्ञ रहने की बात कही है। वहीं इन सबके बीच पीहू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।