
भागलपुर। सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया। इस दौरान निर्माण समेत कई क्षेत्रों में थोड़ी बहुत ढील दी गई है, लेकिन इस दौरान बेवजह लोगों को घर से बाहर निकलने की किसी तरह की रियायत नहीं दी गई है। इसके बावजूद गलतफहमी में बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ी लेकर सड़क पर निकल पड़े। ऐसे लोगों से पुलिस जुर्माना वसूला।
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ट्रैफिक डीएसपी आरके झा के नेतृत्व में घंटाघर, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, स्टेशन रोड, घूरनपीर बाबा मजार चौक, जीरोमाइल, तातारपुर, नाथनगर समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा व कई पुलिस पदाधिकारी चेकिंग अभियान में शामिल थे। इस दौरान बेवजह घर से घूमने निकलने व बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाते, तीन की जगह चार-पांच लोगों को बैठाकर कार पर घूमते लोगों के चालान काटे गए।
वहीं, बिना हेलमेट पहने व दो से तीन लोगों को बैठाकर सड़क पर घूमते करीब 80 से अधिक बाइक चालकों को भी जुर्माना भरना पड़ा। इन वाहनों से तकरीबन सवा लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इनमें यातायात पुलिस द्वारा वसूले गए जुर्माना राशि 48,500 रुपये शामिल हैं।