
पटना। प्रधानमंत्री के पद नाम और बिहार पुलिस के लोगो का इस्तेमाल करने वाले साइबर अपराधी की वैशाली से गिरफ्तारी हुई है। आर्थिक अपराध इकाई की बिहार शाखा ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक शख्स को मंगलवार को दबोचा है। मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही इओयू के अधिकारियों ने लोगों से अपील भी की है कि वे किसी प्रकार के झांसे में न आएं, साथ ही ऐसा कोई संदिग्ध मामला दिखता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस या आर्थिक अपराध इकाई को दें।
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई को सूचना मिली थी कि एक व्हाट्सएप यूजर जिसके प्रोफाइल पिक्चर में बिहार पुलिस का लोगो लगा हुआ है, आम लोगों को व्हाट्सएप मैसेज कर रहा है। मैसेज में लिखा था कि भारत के प्रधानमंत्री इन कठिन परिस्थितियों में सभी भारतीयों को 15000 रुपये की मदद कर रहे हैं। आप भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरें और 15000 रुपये प्राप्त करें।
जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप पर वायरल हो रही इस खबर के बाद आर्थिक अपराध इकाई एक्टिव हो गई। इओयू के अधिकारियों ने वैशाली पुलिस के सहयोग से गोरौल थाना क्षेत्र से व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाले राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी वैशाली के सलेमपुर स्थित रामपुर गांव के रहने वाले राज लाल पासवान का बेटा है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि राजन इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व्यक्ति है। बिहार पुलिस में सिपाही परीक्षा के लिए आवेदन दिया है। अभियुक्त के घर की तलाशी ली जा रही है। बैंक खातों को भी पुलिस खंगालने में जुटी है।आर्थिक अपराध इकाई ने आम लोगों से अपील की है कि वे सब ऐसे किसी भी झांसे में नहीं आएं। संदिग्ध मैसेज प्राप्त होने पर पुलिस को सूचना दें। ईमेल आईडी और पता भी इओयू ने जारी किया है।