
गुमला. एसपी जनार्दनन ने सोमवार को कुरुमगढ़, चैनपुर और कुरुमगढ़ थानाक्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने उन इलाकों की जानकारी ली, जिन इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता रहती है. पुलिस और सीआरपीएफ के जवान के साथ एसपी खुद बाइक चला रहे थे. बाइक से ही उन्होंने कुरुमगढ़ थानाक्षेत्र में घने जंगल वाले इलाके का जायजा लिया और नक्सलियों को कड़े संदेश देने की कोशिश की.
कुरुमगढ़ के जंगल में भ्रमण के बाद एसपी कुरुगढ़ थाना पहुंचे. जहां थानाप्रभारी अनिल गुप्ता से कुरुमगढ़ में हो रहे कार्य व जवानों को आने वाली समस्याएं के बारे में उन्होंने जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने जवानों को सुरक्षित रहने का निर्देश दिया. कुरुमगढ़ थाना से एसपी का काफिला मोटरसाइकिल से चैनपुर के लिए रवाना हुआ. रास्ते में एसपी ने जंगलों के घुसकर क्षेत्र की जानकारी ली. इस दौरान साथ चल रहे एएसपी अभियान बृजेंद्र मिश्रा, थानाप्रभारी चैनपुर सुदामा राम, थानाप्रभारी कुरुगढ़ अनिल गुप्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये