
जमशेदपुर. एमजीएम थानाक्षेत्र के देवघर स्थित चडरी पहाड़ पर जंगल में 8 साल के बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, तो पाया कि बच्चे की पत्थर से कूचकर हत्या की गई. और शव को जंगल में इस नीयत से फेंक गया कि जानवर खा जाए. लेकिन जंगल में लकड़ी काटने पहुंचे लोगों ने घटना का खुलासा कर दिया .पुलिस की आगे की छानबीन में बच्चे की पहचान आजादनगर निवासी के रूप हुई. मृतक की मां ने कपड़े से बच्चे की पहचान की. और अपने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया. मां ने बताया कि पारिवारिक विवाद में मो शमशेर ने अपने 8 वर्षीय बेटे समीर की हत्या कर दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.मां ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह तीन महीने से पति से अलग रह रही थी. सोमवार सुबह उसका पति घर आया और समीर को अपने साथ ले गया. जिसके बाद उसकी लाश चडरी पहाड़ पर जंगल में मिली. मां के मुताबिक पिता ने ही समीर की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एमजीएम थानाप्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि लाश देखकर पता चला कि बच्चे की पत्थर से कूचकर हत्या की गई. सिर को पत्थर से कूच दिया गया. इसलिए पहचान में परेशानी हो रही थी, लेकिन कपड़े देखकर पहचान की गई. मां के बयान पर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की छानबीन जारी है.