
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 50 दिन बाद बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने दिल्ली में डीजल की कीमतों में 7.10 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमतों में 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये हो गई. वहीं एक लीटर डीजल के लिए 69.39 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले, दिल्ली में पेट्रोल का भाव 69.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 62.29 रुपये प्रति लीटर था
.दिल्ली सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया जबकि डीजल पर वैट 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया. वैट में बढ़ोतरी से डीजल की कीमतों में 7.10 रुपये और पेट्रोल की कीमतों में 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई.बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है. पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है.